सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नदी में रविवार दोपहर नहाने गए दो युवक डूबे। 20 घंटे बाद रेस्क्यू में 25 वर्षीय युवक प्रशांत सिंह का शव हुआ बरामद, नदी में डूबे दूसरे युवक गौरव सिंह की तलाश जारी। दोनो युवक बचवई गाँव के रहने वाले है। स्थानीय गोताखोर, और एस डी आर एफ की टीम कर रही है रेस्क्यू।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया