भारत को कुपोषण मुक्त करने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी :
*भारत को कुपोषण मुक्त करने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी : बावरी,गिड़ा में पूर्व प्रचार जागरूकता कार्यक्रम  बैठक आयोजितl*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 
 
गिडा बाड़मेर 10 सितंबर  क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चिड़िया, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़िया के सहयोग से शुक्रवार को गिड़ा  तहसीलदार शिवजीराम बावरी की अध्यक्षता में कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर थीम पर पूर्व प्रचार जागरूकता कार्यक्रम  बैठक आयोजित की गई ।
बैठक के दौरान गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावरी ने कहा कि 
भारत को कुपोषण मुक्त करने के लिए आमजन की भागीदारी की आवश्यकता है l उन्होंने आमजन से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की l 
 गिड़ा सीडीपीओ सतीश लहंगा ने कहा कि कुपोषण मुक्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। उन्होंने पोषण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी l बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सतीश कुमार लेगा, समाजसेवी देवाराम मूड, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के.आर. सोनी,कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश , शारीरिक शिक्षक करण सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चिड़िया श्रीमती राजू आशा सहयोगिनी कमला के साथ आसपास की अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
इसी तरह कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l इसमें राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । बालिका दौड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पोषण माह के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र