बगडोना बाजार की दुकानों में हुई चोरी का पाथाखेड़ा पुलिस ने किया खुलासा।
बगडोना बाजार की दुकानों में हुई चोरी का पाथाखेड़ा पुलिस ने किया खुलासा।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

बगडोना के व्यापारी क्षेत्र में हुई चोरी का पाथाखेड़ा पुलिस ने खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त की रात्री में रेडिमेड कपड़े की दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर गल्ले में रखे 1000- 1500 रूपए और मोटर साईकिल नंबर MP 48, NZ 4937 हीरो स्पलेण्डर प्रो चोरी हुई थी। इसके अलावा मार्केट की अन्य दुकानो के ताले भी टूटे थे। जिसमें शिवम होण्डा शोरूम, अमर सुपर मॉल, जय माँ काली गारमेण्टस तथा बालाजी सुपर बाजार के ताले टूटे हुए थे। इन सभी दुकानो के भी ताला तोड़कर चोरी कि गई थी जो प्रत्येक दुकान से करीबन 1000-1500 रूपए नगदी चिल्लर चोरी गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारनी में अपराध क्र-485/2021 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। जो विवेचना के दौरान आरोपीगण रोशन उर्फ रोशू पिता दीपक नागवत उम्र 19 साल नि. कालापाठा गंज बैतूल,  अनिल पिता परश्राम नागले उम्र 19 साल नि. शांति नगर गौठाना थाना कोतवाली , सूरज उर्फ एलियन पिता तुलाराम भावसार उम्र 21 साल नि. खंजनपुर थाना गंज से हिकमत अमली से पूछताछ किया। जिन्होने पूछताछ पर बताया कि 14 अगस्त को रात्री करीबन 2 से 3 बजे बगडोना बाजार में दुकानो का ताला तोड़कर करीब 30-35 हजार रूपये चोरी किया तथा एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्रो को भी चोरी किया था। जो चौकी पाथाखेड़ा थाना सारनी पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड एवं चोरी गई मोटरसाईकिल क्र MP 48 NZ4937 हीरो स्पलेण्डर प्रो। मसरूका समक्ष वाहन के जप्त करने में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
बैतूल नीरज सोनी ने शहर में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये सारनी पुलिस को विवेचना गंभीरता से करने के निर्देश दिये थे। सारनी पुलिस के द्वारा एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी फतेबहादुर सिंह के मार्ग दर्शन में टीम गठित की उक्त चोरी की बारदात का खुलासा चोरो को गिरफ्तारी हेतु गठित टीम में उनि राकेश सरेयाम, उनि रवि ठाकुर, सउनि हुसैन, आर गजानन्द, आर. रमेश, आर.  सोनू, आर. कमलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।