सीहोर। राष्ट्रीय सेवा योजना के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिनाँक 24 सितंबर को सिविल अस्पताल आष्टा में महात्मा गांधी महाविद्यालय आष्टा द्वारा एन.एस.एस सीहोर और लायंस क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एन.एस.एस. स्वयंसेवकों, युवाओं और शिक्षकों द्वारा रक्तदान किया गया। म.प्र. राज्य एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता उमेश पंसारी द्वारा निरूपित इस शिविर का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आष्टा श्री कैलाश परमार द्वारा किया गया साथ ही अपने आशीष वचनों से सफलतम शिविर आयोजन की बधाई दी। महात्मा गांधी महाविद्यालय आष्टा की संचालक नेहा गुप्ता, प्राचार्य वेद शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार सहित शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी ललिता राय, विनोद पाटीदार, शिवानी प्रजापति और आशीष उपस्थित रहे। मुख्य रूप से उमेश पंसारी, वेद शर्मा, निहारिका गुप्ता और सतीश ने रक्तदान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित