बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
भीम सेना जिला प्रभारी संतोष चौकीकर, संत युवा गुणवंत समिति की संरक्षक आयुष्मति रेणुताई कैलाश वानखेड़े, संत गुणवंत सेवा समिति के अध्यक्ष व भीम सेना ब्लाक के सक्रिय सदस्य आयुष्मान अमन कैलाश वानखेड़े (भोपाली), भीम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खान, आदर्श युवा मंडल संरक्षक एवं भीम सेना ब्लॉक संगठन मंत्री नंदकिशोर सोनारे सचिव शंकर निरापुरे उपाध्यक्ष हरिदास वाघमारे समाज के प्रति जागरूक मीडिया प्रभारी आयुष्मान आशीष खातरकर के उपस्थिति में सर्वप्रथम संत गुणवंत युवा समिति की संरक्षक आयुष्मति रेणुताई कैलाश वानखेड़े, एवं भीम सेना के जिला प्रभारी संतोष चौकीकर, के द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित की एवं डॉक्टर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्वलित की तत्पश्चात तमाम उपासक उपाशीकाओ की उपस्थिति में 12:30 पर आयुष्मान नंदकिशोर सोनारे जी की नेतृत्व में सामूहिक रूप से वंदना ली गई तत्पश्चात संत गुणवंत सेवा समिति के कोषाध्यक्ष दीपक कैलाश वानखेड़े जी के यहां पुत्र रत्न प्राप्ति के शुभ अवसर पर व संत गुणवंत महाराज के जन्मदिन के पावन अवसर पर आयोजक संत गुणवंत सेवा समिति द्वारा 1:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक भोजन प्रसादी वितरण किया गया। आयुष्मान शुभम वानखेडे, दिनेश झरबड़े, रविंद्र डोंगरे, रितेश कुशवाहा, आर्यन वानखेडे, गुलाब पाटिल, रूद्र वानखेडे, आयुष्मति वैशाली सोनारे, राधिका वानखेडे, लीला निरापुरे, एवं दीक्षा, सोनाक्षी, शुरूति, माही वानखेडे, की इस कार्यक्रम में उपस्थिति प्रार्थनीय रही