सतना।अमरकंटक से मैहर आ रही बस पलटी,
दर्जनों घायल बस क्रमांक CG11DB1822 तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक से मैहर की यात्रा के लिए निकली थी,
जहां अमरकंटक नर्मदा के दर्शन करने के बाद तीर्थयात्री मैहर के लिए हुए रवाना, तेज रफ्तार बस बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जिसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं तथा एक महिला की हाथ ही कट गया।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया