वन विभाग , पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ,नगरीय विकास विभाग एवं ट्राइबल विभाग मैं विभागों के तबादलों का दौर शुरू हो गया इस दौर में कई नए चेहरे देखने को जिला बैतूल में मिलेंगे एवं जिला बैतूल के कार्यरत इन विभागों के अधिकारियों जवाबदार पदस्थ नई जगह पर हो रहे हैं ऐसा लग रहा है कि जिले में सालों से एक ही जगह पर पदस्थ होकर अधिकारी सुचारू रूप से कुछ अधिकारी कार्य करने में नाकाम रहे और कुछ अधिकारियों ने लाजवाब काम कर जिले का नाम रोशन कर दूसरी जगह में भी सफलतापूर्वक कार्य करने का उन अधिकारियों को मौका मिला आगे देखना यह है कि दूसरी जगह से आए हुए नए अधिकारियों के हाथ में बैतूल जिले के कुछ विभागों की उनके स्तर पर बागडोर देकर जिले का नाम रोशन करने की उम्मीद लगाई जा रही है वही घोड़ाडोंगरी सीईओ दानिश अहमद खान का भी तबादला हो गया जो कि सालो से घोड़ाडोंगरी परिषद में कार्यरत थे उनकी जगह पर भी किसी ने अन्य अधिकारी की पोस्टिंग होना सुनिश्चित हुआ है
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार