5240 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन
*5240 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन* 

 *97 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण* 

कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 22 सितम्बर बुधवार  को 97 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों , गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को कोविड टीकाकरण किया गया।    
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश ने बताया कि  बुधवार 22 सितम्बर को जिले के 97 टीकाकरण केन्द्रों में 301 गर्भवती महिलाओं, 140 धात्री महिलाओं एवं 4799 नागरिकों को इस प्रकार कुल 5240 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में होशंगाबाद में 11, बाबई में 15, डोलरिया में 55,  सुखतबा में 49, पिपरिया में 47, बनखेड़ी में 50, सिवनी मालवा में 74 इस प्रकार कुल 301 गर्भवती महिलाओं को ,धात्री महिलाओं में होशंगाबाद ब्लॉक में 19, डोलरिया में 22, ,सुखतवा में 23, पिपरिया में19, बनखेड़ी में 32, सिवनीमालवा में 25 इस प्रकार कुल 140 धात्री महिलाओं का तथा 18 प्लस आयु के नागरिकों में होशंगाबाद में 868, बाबई में 343, डोलरिया में 186, इटारसी में 843 ,सुखतवा में 335, पिपरिया में 1020, बनखेड़ी में 814, सिवनी मालवा में 390  इस प्रकार कुल जिले में कुल 5240 नागरिकों का कोविड 19 टीकाकरण किया गया,  जिसमे किसी भी नागरिक, गर्भवती एवं धात्री महिला को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ ।