पवई मध्य प्रदेश से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट
जनपद पंचायत पवई में रिश्वत लेते वीडियो की सीडी सहित दिया आवेदन
- सरकार लाख दावे करें कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा हुआ है पर भ्रष्टाचार है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है,ऐसा ही ताजा मामला पन्ना जिले के जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत मुराछ से सामने आया है जहां एक महिला द्वारा अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि के एवज में रोजगार सहायक द्वारा ₹5000 की रिश्वत ली गई है जिसका वीडियो भी महिला के पास मौजूद है |
इन तस्वीरों में आप इस वेवा महिला को देख रहे हैं यह जनपद पंचायत पवई पहुंची है हिनौता निवासी इतिया बाई पति कारेलाल चौधरी है जिसने बताया कि मेरे पति की मृत्यु बीते महीनों पूर्व बीमारी के चलते हो चुकी है|
महिला एवं पति का संबल योजना में पंजीयन था जिससे उसकी अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि के पाने के लिए आवेदन दिया था |ग्राम पंचायत मुराछ रोजगार सहायक अशोक उर्फ लल्लू सोनी द्वारा मुझे घर बुलाकर इन सहायता राशि दिलाए जाने के एवज में ₹25000 की मांग की गई जिस पर मेरे लड़के द्वारा घर में पहुंचकर ₹5000 रोजगार सहायक के हाथ में दिए गए जिसका वीडियो भी चोरी से बना लिया गया था | जबकि आज तक मुझे किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है ....
जब इस संबंध में प्रसन्न चक्रवर्ती सीईओ जनपद पंचायत पवई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास एक महिला का आवेदन आया है वीडियो भी दिया गया है जिसकी सत्यता की जांच कर कार्यवाही की जाएगी |