नपा के 36 वार्डो मे स्वच्छता के मामले में की जा रही लापरवाही की नपा सीएमओ को सौपा ज्ञापन।

 नपा के 36 वार्डो मे स्वच्छता के मामले में की जा रही लापरवाही की नपा सीएमओ को सौपा ज्ञापन।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


नगर के 36 वार्ड में साफ सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है। नगर की साफ-सफाई निरंतर ना होने से नगर वासियों में बीमारियों का भय पैदा हो रहा है। जिसको लेकर लोगों द्वारा कई बार नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी को आवेदन दिया गया, किंतु नगर पालिका का स्वच्छता विभाग स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे नाराज होकर आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया अध्यक्ष आशीष खातरकर को अवगत कराया। जिला मीडिया अध्यक्ष आशीष खातरकर द्वारा अपने साथियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्वच्छता के विषय में स्वच्छता अधिकारी द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही की शिकायत की। नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु निरंतर साफ सफाई कराई जाए। नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में नगर की स्वच्छता को बनाए रखने हेतु करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जाती है किंतु नगर की स्वच्छता बनाए रखने में स्वच्छता अधिकारी असफल रहते हैं, इस हेतु आशीष खातरकर और उसके समस्त साथी द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस तरह की घटना  वार्ड नंबर 2 में पूर्व में भी हुई है। नगर में स्वच्छता नहीं होने के कारण मच्छरों द्वारा जनित रोग डेंगू एवं मलेरिया से दो लोग जान गवा चुके है। जिसके लिए तत्कालिक नगर पालिका अधिकारी का ट्रांसफर हो गया था। इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद भी स्वच्छता अधिकारी क्षेत्र को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। आशीष खातरकर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से स्वच्छता अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई करना की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संजय लोखंडे, सुरेश तायड़े, मनोज मं‌‌ण्डलेकर, शंभू पंडोले आदि  उपस्थित थे।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है