हृदय रोग चिकित्सा संबंधी निशुल्क जांच शिविर का आयोजन 29 सितंबर 2021 को किया जाएगा।

 हृदय रोग चिकित्सा संबंधी निशुल्क जांच शिविर का आयोजन 29 सितंबर 2021 को किया जाएगा।


बराड़ा, 26 सितंबर(जयबीर राणा   थंबड़)

अंबाला - यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महर्षि मारकंडेश्वर चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सौजन्य से आगामी 29 सितंबर 2021 दिन बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक हृदय रोग चिकित्सा संबंधी निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। निशुल्क जांच शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए विपणन अधिकारी संदीप गुलाटी ने बताया कि भारतवर्ष में मशीनीकरण, खानपान, तथा जीवन शैली में आमूलचूल परिवर्तन के कारण प्रत्येक वर्ष हृदय रोग तथा हृदयाघात की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसके लिए रोग से पूर्व नियमित जांच तथा सामयिक उपचार से नियंत्रण किया जा सकता है। हृदय रोग की गंभीरता को दृष्टिगत आगामी 29 सितंबर को एक जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 9:00 से शाम 3:00 बजे तक चलने वाले इस शिविर में हृदय रोग विभागाध्यक्ष एवं निदेशक डॉ राजीव भारद्वाज डीएम ,डॉ गौरव गुप्ता डीएम ,डॉक्टर हिमांशु तंवर डीएम, संदीप गुलाटी, ममता भट्ट तथा कुलदीप जोशी आदि की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की लिपिड प्रोफाइल, कोलस्ट्रोल, ब्लड शुगर ,रक्तचाप, वजन, खानपान तथा ईसीजी आदि की गहन जांच के उपरांत यथा- योग्य परामर्श दिया जाएगा ।