27 सितम्बर तक शतप्रतिशत कराएँ प्रथम डोज का टीकाकरण - श्री चौहान |
कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के निर्देश, सोशल मीडिया से प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए मंडला जिले को बधाई |
मण्डला | |
20 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी कमिश्नर्स, कलेक्टर्स सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम श्री चौहान ने कोविड संक्रमण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए सभी को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक प्रथम डोज का लगभग् 82 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। हम सभी को आगामी 27 सितम्बर तक प्रदेश में प्रथम डोज के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके लिए सभी को पुनः एकजुट होकर वैक्सीनेशन कार्य को पूर्ण करना है। श्री चौहान ने बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रशासन एवं राहत दलों को भी सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। जिला एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक मंडला, एडीएम मीना मसराम, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 7 अक्टूबर से ’’जनकल्याण से सुराज अभियान’’ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी कि 7 अक्टूबर से ’’जनकल्याण से सुराज अभियान’’ चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही लाभों से वंचित न रहे। उन्होंने सुराज को परिभाषित करते हुए बताया कि बिना किसी लेन-देन के समय-सीमा में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देना ही सुराज है। श्री चौहान ने 15 नवम्बर तक राजस्व कार्यों से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए ’’रेवेन्यू अभियान’’ चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू अभियान के तहत् अशुद्धियों, त्रुटियों का चिन्हांकन कार्य शुरू करें एवं समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस तक उक्त कार्य पूर्ण करें। 21 सितम्बर से जनसुनवाई होगी प्रारंभ श्री चौहान ने गुड गवर्नेंस, सीएम हेल्पलाईन, समाधान के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि 21 सितम्बर से प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम को शुरू करें। उन्होंने कहा कि जिले के अलावा भी प्रत्येक स्तर पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका प्रभावी निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन स्तर से जनसुनवाई की शिकायत निवारण की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सरकार द्वारा आगामी दिनों में जनकल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं प्रारंभ करने के बारे में चर्चा भी की। सोशल मीडिया में प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए जिले को बधाई मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉन्फ्रेंस के निर्धारित एजेंडे के तहत् सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा भी की। उन्होंने जिलेवार रैंकिंग, भ्रामक खबरों का खण्डन तथा महत्वपूर्ण अपील एवं संदेशों के बारे में जाना। श्री चौहान ने जिला जनसंपर्क कार्यालय मंडला द्वारा संचालित कलेक्टर फेसबुक एवं ट्वीटर तथा पीआरओ फेसबुक एवं ट्वीटर की जिलेवार रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह को बधाई दी। कलेक्टर ट्वीटर प्रदेश के 52 जिलों में 9वे स्थान पर तथा पीआरओ फेसबुक 8वे स्थान पर है। माफियाओं के विरूद्ध जारी रखें सख्त कार्यवाही श्री चौहान ने भू-माफिया, अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन एवं पुलिस माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही जारी रखें। इसी प्रकार अवैध शराब, रेत उत्खनन आदि पर भी सख्ती बरतें। उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिला अपराध, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर जुर्माना, खाद्यान्न कालाबाजारी, मिलावट से मुक्ति अभियान, खाद-बीज की उपलब्धता, कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराध, चिटफंड की समीक्षा पर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों पर एफआईआर करते हुए सजा दिलवाने की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एसपी एवं अधीनस्थ पुलिस अमला सतत् रूप से मैदानी भ्रमण करें तथा नियमित रूप से शांति समिति की बैठक भी आयोजित करे। कोदो-कुटकी के उत्पाद एवं गौंडी पैंटिंग को बढ़ावा दें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ’’एक जिला-एक उत्पाद’’ के तहत् मंडला जिले से चयनित कोदो-कुटकी के उत्पादों एवं गोंडी पैंटिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हुए इनकी मार्केटिंग सुनिश्चित करें। इसी प्रकार गोंडी पैंटिंग को लोकप्रिय बनाते हुए इसकी प्रभावी ब्रांडिंग करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में कोदो-कुटकी के उत्पादों एवं गोंडी पैंटिंग को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर से किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एक नवम्बर तक कोदो-कुटकी उत्पादों की प्रोसेसिंग यूनिट के संचालन संबंधी जानकारी भी दी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड कल्याण योजनाओं के तहत् लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण योजना के तहत् पात्र बच्चों के लिए समुचित इंतजाम कराएं। उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, वृक्षारोपण अभियान, स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, राईस मिलिंग एवं खाद्यान्न उठाव की स्थिति, रोजगार मेले तथा नगरीय क्षेत्रों में धारणाधिकार आवंटन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। श्री चौहान ने कहा कि अंकुर अभियान को आगे बढ़ाएं। वैक्सीनेशन की तरह ही वृक्षारोपण का भी महाभियान प्रारंभ करें। उन्होंने आमजनों से विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण अवश्य करने की अपील भी की। |