27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निकाय स्तर पर मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव,
27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निकाय स्तर पर मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव, 

बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित व पुरस्कृत होंगे।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

देश की आजादी के 75 साल और इस दौरान देश की प्रगति का उत्सव मनाने की पहल की जा रही है। इस अभियान के तहत देश की उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस समारोह के तहत एक नए शहरी भारत की फिर से कल्पना की जाएगी। निकाय स्तर पर मनाए जाने वाला महोत्स्व 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। स्वच्छता क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सफाई मित्र, समाजसेवियों, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं नवाचार करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। 
नगर पालिका परिषद सारनी के स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम के निर्देशन में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 27 एवं 28 सितंबर को कचरा अलग-अलग करो दिवस, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों, मोहल्ला संघों और अन्य आवासीय संघों, स्व सहायता समूहों, समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं 29 व 30 सितंबर को सर्वजनिक शौचालय सफाई हेतु जनभागीदारी अमृत उत्सव का आयोजन होगा। 1 अक्टूबर को अपशिष्ट प्रबंधन से जुडे उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह अपशिष्ठ से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी होगी। इसमें कबाड़ से जुगाड़ व स्लोगन लेखन जैसी स्पर्धा आयोजित की जाएगी। बर्तन बैंक, झोला बैंक का प्रदर्षन भी होगा। 2 एवं 3 अक्टूबर को सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह एवं नागरिकों को अपशिष्ट के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले से प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों, मीडिया कर्मियों, स्व सहायता समूहों, मोहल्ला समितियों, रहवासी सोसाइटियों के लोगों के अलावा अन्य नवाचार करने वालों को शामिल किया जाएगा। इसमें से सभी को स्वच्छता के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे दिन स्वच्छता अभियान और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। सभी कार्यक्रम आम जनता के बीच आयोजित किए जाएंगे। श्री भावसार ने बताया कि इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। इससे एक नए शहरी भारत की हम फिर से कल्पना कर सकेंगे।