23 सितम्बर को 155 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण
23 सितम्बर को 155 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

9 केन्द्रों में कोवेक्सीन, 146 केन्द्रों में कोविशिल्ड लगाई जाएगी


जिले में कोविड.19 टीकाकरण अभियान सतत जारी है। 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि गुरुवार 23 सितम्बर को जिले में 155 केंद्रों पर  18 प्लस आयु के नागरिकों के साथ गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का भी टीकाकरण का कार्य किया जायेगा, जिनमें 9 केन्द्रों में कोवेक्सीन ,146 केन्द्रों में कोविशिल्ड लगाई जाएगी। 
 कोवैक्सीन के डोज  होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली,एनसीडी जिला अस्पताल परिसर,  इटारसी नगर के अंतर्गतसेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी , बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत नगर टैगोर स्कूल बनखेड़ी,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत गाँधी शाला पिपरिया,सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवा ,स्कूल भवन ढेकना, उप स्वास्थ्य केंद्र तिलिआंवली,बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई, सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय स्कूल भिलाड़िया भोंखेड़ीकला मेंनागरिकों को कोवैक्सीन के प्रथम व सेकेंड और लगाए जाएंगे।
       कोविशिल्ड के प्रथम व सेकंड डोज़ होशंगाबाद नगर के अंतर्गत  हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी के पास , शासकीय माध्यमिक शाला प्रताप नगर रसूलिया होशंगाबाद,एसएनजी स्कूल, नर्मदा पीजी कॉलेज, प्राथमिक शाला ग्वालटोली,मंगल भवन बालागंज, मदरसा मालाखेड़ी, प्राथमिक शाला फेफरताल, उत्कृष्ट शाला जुमेराती, बंगाली कॉलोनी मंदिर के पास  होशंगाबाद में लगाएं जायेंगे।
        डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया एवं मिसरोद तथा गुर्रा,  उप स्वास्थ्य केंद्र रैसलपुर,मेहरागांव निमसाडिया,गुनोरा , रायपुर, स्कूल भवन मोहारी, आंगनवाड़ी केंद्र घुघवासा,  में टीकाकरण किया जाएगा।
        बाबई ब्लाक के अंतर्गत   अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई , पंचायत भवन नगवाड़ा , गनेरा  मांगरोल,  मढ़ावन,  गोरा , पवारखेड़ा खुर्द,  मोहासा , डूडीया, जावली,  प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बागरातवा,  पंचायत भवन गुर्जरवाड़ा,  आंखमऊ , कोंडरवाड़ा,  झालौन,  तालकेसरी,  बहारपुर, सांगाखेड़ाखुर्द में टीकाकरण किया जाएगा।
      इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला, हयात केयर सेंटर आवाम नगर, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी, वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी   में टीकाकरण किया जाएगा।
     केसला ब्लाक के अंतर्गत 
उप स्वास्थ्य केंद्र खामदा/सुपलई, नयाजामुनडोल,  उप स्वास्थ्य केंद्र मरुआपुरा  (नाकपुरा  बडचापड़ा ) उप स्वास्थ्य केंद्र  रतिबंदर   भाड़बूड़ ,उप स्वास्थ्य केंद्र  कासदाखुर्द  छींदापानी , उप स्वास्थ्य केंद्र  खटामा खोरीपुरा , उप स्वास्थ्य केंद्र  राझी  लालपानी  मातना,  उप स्वास्थ्य केंद्र  छीतापुरा  गोबदारैयत  चिचवानी,  उप स्वास्थ्य केंद्र  पांढरी  मोहला डोब,  उप स्वास्थ्य केंद्र  तरौंदा जुझारपुर देहरी,  उप स्वास्थ्य केंद्र  जमानी  ,उप स्वास्थ्य केंद्र  तवानगर  पुबिया , उप स्वास्थ्य केंद्र  सनखेड़ा,  उप स्वास्थ्य केंद्र  घोघरारैयत  पुरानी बंदी  कलारी घाट , उप स्वास्थ्य केंद्र  सहेली  ताकू बेलावाड़ा  में टीकाकरण किया जाएगा।
       बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी मे,पंचायत भवन अमहोरानिमोरा निभोरा वेदर करपा तीनसरी, स्कूल भवन चांदोन भैरोपुर, स्कूल भवन देवरी धारपुरा डूंगरिया, पंचायत भवन गोंदलवाड़ा सीराबाड़ा बम्होरी, उप स्वास्थ्य केंद्र मालनवाडा परसवाड़ा नादना, उप स्वास्थ्य केंद्र मेंदाखेड़ा महुआ खेड़ा फतेहपुर झिरियाझोरा, स्कूल भवन महंगवा  कलंगवा ईसरपुर, पंचायत भवन सुरेलारणधीर पुरैनारणधीर अनहाई ,उप स्वास्थ्य केंद्र डूमर   में टीकाकरण किया जाएगा।
     पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया , स्कूल भवन महलवाड़ा , पंचायत भवन बीजनवाड़ा , स्कूल भवन सिवनी,स्कूल भवन पचलावरा, आरएनए स्कूल पिपरिया,सुभाष स्कूल पिपरिया,साडा कार्यालय पचमढ़ी, स्कूल भवन सुरेला कलाँ, कन्हवार ,खापरखेड़ा, लांझी , खेरीकलां, हथवांश,ठूँठा दहलवाड़ा ,मोकलवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र मटकुली में टीकाकरण किया जाएगा।
     सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत  पंचायत भवन पंचायत भवन पामली रामनगर, जमुनिया ,तेलसिर,लांघा बमोरी, नवलगांव ,सौसरखेड़ा दरिनगा, बिछूआ सियारखेड़ा छेड़का रंगपुर, काजलखेड़ी, स्कूल भवन गोहनादेहरेयत माल, पंचायत भवन नगतरा गुजरखापा गुर्जरखेड़ी ,पंचायत भवन अजेरा, अजनेरी रानीपिपरिया वेगनिया, ढिकवाड़ा बरेली ,मंगल भवन सोहागपुर ,शासकीय प्राथमिक शाला रघुवंशी पुरा सोहागपुर, शासकीय प्राथमिक शाला माता पुरा सोहागपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद ज़प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर  में टीकाकरण किया जाएगा।
     सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा ,  स्कूल भवन दतवासा  भिलाड़ियाकला,स्कूल भवन हिरणखेड़ा , उप स्वास्थ्य केंद्र नन्दरवाड़ा, भीलटदेव,  स्कूल भवन झकलाय ,स्कूल भवन बाबरीघाट , स्कूल भवन अर्चनागांव, स्कूल भवन  भरलाय, स्कूल भवन चतरखेड़ा, अमलाडा कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरा,  शिवपुर,  बावडीया भाऊ, उप स्वास्थ्य केंद्र  कोटलाखेड़ी , स्कूल भवन  घाना, ढेकना, नेहरू स्कूल बानापुरा  ,स्कूल भवन  नाहरकोला,  सतवासा , नवलगांव  गाजनपुर , खपरिया,  चोतलाय, गुराडिया जाट , लोघडीकला  सामरधा,  बिसोनी कला , बी जमानी , पीपल कोटा,  बारासेल  डिमावर , साटई , लिलाड़िया  , रामपुरा  उमरिया इस प्रकार सभी केंद्रों  29800 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
      उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे  टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगाए जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः  प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।