धान की खरीद कल 1 अक्टूबर से शुरू होगी किसानों ने राहत की सांस ली खरीद की इंतजार खत्म हुई
धान की खरीद कल 1 अक्टूबर से शुरू होगी किसानों ने राहत की सांस ली खरीद की इंतजार खत्म हुई
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा हैफेड एजेंसी निर्धारित दिनों में करेगी खरीद
बराड़ा 30 सितंबर(जयबीर राणा थंबड़)
हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ मौसम में धान की खरीद 25 सितंबर से आरंभ करने की घोषणा से उपजा असमंजस कल 1 अक्टूबर 2021 से धान की सरकारी खरीद शुरू होने से समाप्त होगा ।बराड़ा मंडी तथा इसके अधीनस्थ खरीद केंद्रों उगाला तथा सरदाहेडी में लगभग 1 माह पूर्व ही धान की आवक आरंभ हो गई थी ।इस बीच मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों तथा बे मौसमी बरसात से बार-बार अनाज मंडी में धान भीगने से किसानों की परेशानी का सबब बनता रहा ।परंतु आज 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होने से काफी समय से धान की खरीद को लेकर चल रहे त्रस्त किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

मेरी फसल मेरा ब्योरा के अंतर्गत 5286 किसानों ने 26595 हेक्टेयर क्षेत्र का पंजीकरण करवाया।

खरीफ मौसम में धान की फसल के लिए बराड़ा ,उगाला तथा सरदाहेडी में कुल 5286 किसानों ने 26595 हेक्टेयर क्षेत्र का पंजीकरण करवाया जा चुका है ।यद्यपि सरकारी पोर्टल बंद होने के कारण कई किसान अपना पंजीकरण करवाने में असमर्थ रहे थे। जिसके चलते उनकी समस्या को दृष्टिगत करते हुए राज्य सरकार ने 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक 3 दिनों के लिए यह पोर्टल पुनः खोलने की घोषणा कर वंचित किसानों को राहत प्रदान करने संबंधी कदम का किसान संगठनों ने स्वागत किया है।

गत वर्ष की तुलना में धान की आवक अधिक आने की संभावना।

कृषि विपणन समिति के सूत्रों के अनुसार गत वर्ष बराड़ा तथा सलंगन मंडियों में कुल 9 .79 लाख क्विंटल धान की आवक दर्ज की गई थी। परंतु इस बार पर्याप्त वर्षा एवं मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के कारण प्रति एकड़ 30 क्विंटल औसत उत्पादन की तुलना में 35 क्विंटल औसत उत्पादन होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे धान की आवक में आशातीत बढ़ोतरी दर्ज होना निश्चित माना जा रहा है। कृषि पंडितों के अनुसार इस बार धान की फसल में रोग एवं कीटो का प्रकोप भी काफी कम दिखाई पड़ा। जिससे रिकॉर्ड खरीफ उत्पादन होने की आशा बढ़ गई है।

धान की समस्त उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।

कृषि विपणन समिति के सचिव जसवीर सिंह ने बताया कि कृषको को चालू खरीद मौसम में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी ।केंद्रीय सरकार की खरीद नीति के अनुसार धान की खरीद 1960 रुपए प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। कृषकों की मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़क, प्रकाश, पेयजल ,बिजली ,किसान सहायता केंद्र आदि सुविधाओं संबंधी प्रबंधो को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है ।किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह प्रातः 6:00 से शाम 6:00 बजे तक ही धान मंडी में बेचने के लिए लाए। सरकारी खरीद नीति के अनुसार धान में नमी की मात्रा 17% तक अपेक्षित है। अतः किसान भाई अपनी उपज को अच्छी प्रकार सुखाकर तथा साफ करके ही मंडी मैं बेचने के लिए लाए। जिससे असुविधा से बचा जा सके ।इसके अतिरिक्त करोना नियमों की अनुपालना करते हुए किसान भाई सभी प्रकार की दस्तावेजी प्रक्रिया के लिए कर्मचारियों का सहयोग करें। किसी भी समस्या के लिए कृषि विपणन कार्यालय से संपर्क करें।