सभी केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 18 सितम्बर को 52 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली, एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में, एनसीडी जिला अस्पताल परिसर में,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी, पुलिस अस्पताल होशंगाबाद,डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में, स्कूल भवन रोझड़ा, स्कूल भवन पथोड़ी, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा , आंगनवाड़ी केंद्र तमचरु , पंचायत भवन गनेरा , पंचायत भवन नया धायीं बोरी , पंचायत भवन बहारपुर , पंचायत भवन बुधनी ,पंचायत भवन गुराडिया कला , पंचायत भवन मोहासा, पंचायत भवन मड़ावन, पंचायत भवन आंचलखेड़ा, इटारसी नगर के अंतर्गत
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में,केसला ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन सेमरीखुर्द, पंचायत भवन खामदा,सुपरलई,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल टैगोर स्कूल बनखेड़ी में , पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र हथवास में , गाँधी शाला पिपरिया ,पीजी कॉलेज पिपरिया में, स्कूल भवन पनारी , स्कूल भवन मुहारिकला, पंचायत भवन वीजनवाड़ा, पंचायत भवन तरोनकला ,पंचायत भवन खैरा, स्कूल भवन टेकापार चिललोद खारी, स्कूल भवन बारी देवी झरिया, स्कूल भवन बारीआम सिंघानामा सुभाष स्कूल पिपरिया, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद , मंगल भवन सोहागपुर में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर, पंचायत भवन जमुनिया, उप स्वास्थ्य केंद्र माछा, पंचायत भवन चीचली, स्कूल भवन कलमेसरा, स्कूल भवन सिटीयागोहना, स्कूल भवन सियार खेड़ा , सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में, नेहरू स्कूल बानापुरा में, शादी हाल वार्ड 4 सिवनीमालवा में,
स्कूल भवन कोलगांव, कन्या शाला सिवनी मालवा में, स्कूल भवन गाजनपुर में कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे।
उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।