16 सितम्बर को 110 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण
सभी केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी
होशंगाबाद/15,सितम्बर, 2021/ जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सतत जारी है। अभियान के तहत 16 सितंबर को जिले में 110 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा। सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड के डोज लगाएं जायेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोविशिल्ड वेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली, एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में, एनसीडी जिला अस्पताल परिसर में, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास होशंगाबाद में, सीआईएसएफ परिसर एसपीएम होशंगाबाद में, डोलरिया ब्लाक के अंतर्गतउप स्वास्थ्य केंद्र हासलपुर में, स्कूल भवन पालनपुर में ,स्कूल भवन बड़ोदिया खुर्द में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में, उप स्वास्थ्य केंद्र रैसलपुर में ,उप स्वास्थ्य केंद्र रोहना में, उप स्वास्थ्य केंद्र गुर्रा में, पंचायत भवन ब्यावरा में, स्कूल भवन बमहनगांव कला में ,उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में ,पंचायत भवन सतवासा में, पंचायत भवन जावली में, आंगनवाड़ी केंद् नयाचूरना( अंजनढाना,रोरीघाट, घोडाना,बछ कछार नया माना) में ,पंचायत भवन कांसखेड़ा (मेघली गुलोन) में ,पंचायत भवन सिंहपुर कोटगांव में ,पंचायत भवन काजलखेड़ी में, पंचायत भवन महेंद्रवाणी प्रेमलता में, पंचायत भवन गोल बमोरी में, पंचायत भवन सुआ खेड़ी पवारखेड़ाखुर्द में, पंचायत भवन नगवाड़ा में, पंचायत भवन गोंदलवाड़ा मालनवाडा पांजराखुर्द में ,पंचायत भवन शुक्करवाड़ा में ,पंचायत भवन सांगाखेड़ा कला में, पंचायत भवन घानसी गुढ़ला में ,पंचायत भवन रैपुरा में, पंचायत भवन चीचली कला में, इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में , रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में , हयात केयर सेंटर आबाम नगर इटारसी में,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में, केसला ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन पिपरिया खुर्द(सारादेह, बोरखेड़ा) में ,पंचायत भवन सिलवानी(कोटमीरेयत, बड़चापड़ा लाडीमयू मरुआपुरा) में, पंचायत भवन चोकीपुरा( शक्तिपुरा, झालपुरा, सुखतवा ) में, पंचायत भवन साधपुरा(चाँदकीया, खोहरा) में ,पंचायत भवन छीतापुरा(भोबदा, चिचवानी) में ,पंचायत भवन मोरपानी मांदीखोह में , पंचायत भवन धाँसई आमझिरा में, पंचायत भवन बेलावाड़ा(कोठा, बटकुई, छिपिखापा) में, उप स्वास्थ्य केंद्र पोडार में, स्कूल भवन पिपरिया कलाँ तवानगर में, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल टैगोर स्कूल बनखेड़ी में ,उप स्वास्थ्य केंद्र अन्हाई में ,पंचायत भवन मलकाजरा में, स्कूल भवन वेदर इमलिया में, पंचायत भवन सुरेलारणधीर में, पंचायत भवन पीपरपानी कामती में, पंचायत भवन डूमर जैतवारा बारछी में, पंचायत भवन सलैयाकिशोर गाडरवारा भाटपिपरिया में, पंचायत भवन चांदोन कुडारी में, पंचायत भवन सिंगपुर दहलवाड़ा खुर्द में, पंचायत भवन महुआखेड़ा टेकरीपुरा नदी पुरा में, विजनहाई डंगरहाई में, पंचायत भवन महंगवा खैरी किशोर में,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन तड़ा में , पंचायत भवन नानकोट में , पंचायत भवन वीजनवाड़ा में, आंगनवाड़ी केंद्र हथवास में , गाँधी शाला पिपरिया में,गर्ल्स उच्चतर माध्यमिकशाला पिपरिया में,आरएनए स्कूल भवन पिपरिया में, स्कूल भवन राईखेड़ी सर्रा में , स्कूल भवन पौंडी ठेगावानी में , मोबाइल टीम द्वारा सिवनी सहलवाड़ सर्रा में, मोबाइल टीम द्वारा खिड़िया सेमरी कुडारी जिनोरा महलवाडा घुरेला बांसखेड़ा में, मोबाइल टीम द्वारा ढोडिया झील पिपरिया में, मोबाइल टीम द्वारा लांझी नंदवाडा में,स्कूल भवन जमाड़ा सुरेलाकला, कजरौटा में, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन रेवाबनखेड़ी (रेवा मोहारी)में ,पंचायत भवन गुंडरई में, पंचायत भवन गलचा भानपुर में, स्कूल भवन किवलारी में ,स्कूल भवन मरकाढाना(बरबटपुर,परसाई पिपरिया) में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद में मंगल भवन सोहागपुर में, शासकीय स्कूल नीमनमुडा गोपालपुर में, पंचायत भवन तेलसिर में, प्राथमिक शाला रघुवंशी पुरा सोहागपुर में, स्कूल भवन अकोला ,बरवानी,नकटुआ सुखरी खुर्द) में, पंचायत भवन चांदीखेड़ी में ,स्कूल भवन लखनपुर (खाड़ादेवरी गुरमखेड़ी में, पंचायत भवन ढाना लखनपुर में ,पंचायत भवन अजब गांव खपरिया में, स्कूल भवन सियारखेड़ा( बिछुआ छेड़का रंगपुर में, स्कूल भवन भजियाढाना( समनापुर जिजवाड़ा टूटाखापा सिटीयागोहाना में ,मोबाइल टीम द्वारा पंचायत भवन बरुआ ढाना(रेपुरा भट्टी निवारी तालाखेड़ी) में, कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल गांधीवार्ड मातापूरा वार्ड सोहागपुर में, पंचायत भवन धिकवाड़ा में, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में, नेहरू स्कूल बानापुरा में, शादी हाल वार्ड 4 सिवनीमालवा में, स्कूल भवन शिवपुर में, कन्या शाला सिवनी मालवा में, स्कूल भवन तिलिआवली घूमरदेव में, पंचायत भवन हिरणखेड़ा में, स्कूलों भवन भिलाड़ियाकला में, स्कूल भवन धामनिया में, स्कूल भवन चौकीगवा में, स्कूल भवन भिलटदेव में ,स्कूल भवन बिसोनी कला में, स्कूल भवन अर्चनागांव में,कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे। उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।