युवा कांग्रेस डोलरिया के पदाधिकारियों पर 151 की झूठी कहानी बना कर इस्तगासा प्रस्तुत करने के मामले में एस.पी होशंगाबाद को सौपा ज्ञापन । सुबह 12:30 बजे से पुलिस हिरासत में रहे कार्यकर्ताओं पर शाम 7:00 बजे डोलरिया थाना अंतर्गत एक कहानी बना कर 151 की इस्तगासा प्रस्तुत की गई , जबकि थाना कोतवाली होशंगाबाद के सीसीटीवी फुटेज एवं जिला अस्पताल जहां पर पदाधिकारियों का मेडिकल कराया गया था वहां के फुटेज निकालकर उनकी उपस्थिति का सत्यापन किया जा सकता है ! साथ ही मेडिकल कराएं जाने के दौरान की पर्ची भी इस बात की गवाह है कि उनकी उपस्थिति उस वक्त होशंगाबाद में थी । जब तीनों पदाधिकारियों की उपस्थिति होशंगाबाद की थी तो उन्होंने कैसे डोलरिया थाना अंतर्गत शाम 7 बजे शांति भंग कर दी । निरंतर जिले में इस प्रकार के झूठे अपराध कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बनाए जा रहे हैं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं अगर 7 दिवस के अंदर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो माननीय न्यायालय की शरण लेकर आगे की कार्रवाही करेंगे साथ ही संगठन स्तर पर भी एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिससे हर एक पदाधिकारी को न्याय मिल सके जिनके साथ इस प्रकार की घटना हुई है ।
होशंगाबाद से राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट