भाद्रपद शुक्ल की अष्टमी तिथि राधा अष्टमी ( 14 सितंबर 21 मंगलवार) का पावन दिवस अद्भुत तरीके से व्यतीत हुआ
भाद्रपद शुक्ल की अष्टमी तिथि राधा अष्टमी ( 14 सितंबर 21 मंगलवार) का पावन दिवस अद्भुत तरीके से व्यतीत हुआ
होशंगाबाद नरसिंहपुरश्रीधाम गोटेगांव स्थित मां राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के दिव्य दर्शनों के साथ ही सनातन धर्म की दो महान विभूतियों जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज एवं संत शिरोमणि श्री रविशंकर महाराज श्री रावतपुरा सरकार के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
 इष्ट मित्रों के साथ तेंदूखेड़ा तहसील के राजमार्ग चौराहे पर स्थित लीला लान में रावतपुरा सरकार के भव्य चतुर्मास कार्यक्रम में भाग लेने का भी शुभ अवसर प्राप्त हुआ.   तेंदूखेड़ा तहसील के राजमार्ग चौराहे पर स्थित लीला लान में रावतपुरा सरकार के भव्य चतुर्मास कार्यक्रम  के दौरान विधायक श्री संजय शर्मा जी से भी भेंट हुई.जिनमे विशेष रूप से मुकेश गांधी आज़ाद सिंह ठाकुर, सूर्य कान्त त्रिवेदी हिमांशु मिश्रा, बंटी शर्मा, मनमोहन यादव  की संतों की नगरी में उत्तीष्ठ भारत के प्रदेश अध्यक्ष श्री पडया जी से भेंट हुई ।