13 सितम्बर को 44 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण
*13 सितम्बर को 44 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण* 

जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सतत जारी है। अभियान के तहत 13 सितंबर को जिले में 44 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया  जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि  होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई , सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी  , ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसी , बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय स्कूल डूमर(जेतवाड़ा) ,स्कूल भवन विजनहाई (डंगरहाई ), स्कूल भवन मालहनवाड़ा, गाँधी शाला पिपरिया ,  नागरिकों को कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे।
     कोविशिल्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत न्यायालय परिसर होशंगाबाद म, बड़ी पहाड़िया होशंगाबादईदगाह राम मंदिर के पास होशंगाबाद ,घोड़ा पट्टी गांधी वार्ड 32 होशंगाबाद में,डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में, स्कूल भवन मेहराघाट में,इटारसी नगर के अंतर्गत  सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में ,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल  स्कूल भवन सलैया फज्जू ( अन्हाई )में. स्कूल भवन ग्राम मालनवाडा में , स्कूल भवन ग्राम पलिया पिपरिया में,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया ,सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा , नेहरू स्कूल बानापुरा में, कन्या शाला सिवनीमालवा में, शादी हाल वार्ड 4 सिवनीमालवा , स्कूल भवन खपरिया ,स्कूल भवन गुराड़िया जाट, पंचायत भवन नाहरकोला में,केसला ब्लॉक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र पथरौटा , सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत   स्कूल भवन रेनीपानी में स्कूल भवन डूडादेह में ,पंचायत भवन टेकापार में, स्कूल भवन घोघरी में, स्कूल भवन कलमेंसरा में, स्कूल भवन पाठई में, स्कूल भवन नया पट्टन में, पंचायत भवन निभोरा में, स्कूल भवन खरपावड़ में ,पंचायत भवन करणपुर में, पंचायत भवन नगतरा में कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे।
   उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे  टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः  प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व  फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका  लगवाएं।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश ने प्रथम डोज के छूटे एवम सेकंड डोज के ड्यू नागरिकों से आग्रह किया है कि वें  नजदीकी संस्था में संचालित टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोविड का टीकाकरण पूर्ण करवाएं।