शहीदे आजम भगतसिंह के 114 वें जन्मदिन पर झोझूकलां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शहीदे आजम भगतसिंह के 114 वें जन्मदिन पर झोझूकलां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


भारत विकास परिषद एवं हिंदुस्तान स्काउट व गाइड, चरखी दादरी के संयुक्त तत्वाधान में कस्बा झोझू कला के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शहीदे आजम भगत सिंह के 114 जन्मोत्सव मंगलवार को 101 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के संयोजक बिशन सिंह आर्य ने बताया कि " आजादी के महानायक शहीदे आजम भगत सिंह  " विषय पर अंतर सदस्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ परमेंद्र चित्तौड़िया ने की मुख्य अतिथि डिप्टी सी.एम.ओ. डॉ संजय गुप्ता, मुख्य वक्ता मनोज दलाल रोडवेज महाप्रबंधक भिवानी,  डॉक्टर नरेश कुमार, संस्था के चेयरमैन एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा,कारी  धारणी के सरपंच राजेश कुमार,अशोक बंटी,संदीप चित्तौड़िया ,अनिल रोहिल्ला, प्रदीप शर्मा साहुवास, ने सयुक्त रुप से शहीदे आजम भगत सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा मैं मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान हमारे शरीर के लिए जरुरी है रक्त दान करने वाले व्यक्ति को कभी भी दिल का दौरा नहीं पड़ता व रक्त गाड्ढा नहीं होता । व्यक्ति फुर्तीला महसूस करते हैं। 3 महीने के बाद हमें रक्तदान करते रहना चाहिए।  मुख्य वक्ता हरियाणा प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह के  बलिदान बदौलत ही संपूर्ण भारत मे अंग्रेजो के खिलाफ आवाज बुलंद हुई ऐसे लाखों शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी का 75वां जशन मना रहे हैं ।शहीद भगत सिंह के जीवन से  प्रेरणा लेकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता क्यों उपाधि दी गई है, उसी तरह भगत सिंह के बलिदान पर केन्द सरकार को उन्हें राष्ट्र पुत्र की उपाधि देकर श्रद्धांजलि   देनी चाहिए । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ परमिंदर चित्तौड़िया ने कहा कि शहीद भगतसिंह,सावरकर,चंद्रशेखर आजाद , नेताजी सुभाष चंद्र बोस , शहीद उधम सिंह की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करनी चाहिए करनी चाहिए ।ताकि विद्यार्थियों उनके जीवन से प्रेरणा ले  करके उनके पराक्रमी जीवन नक्शे कदम पर चल सके। कार्यक्रम के मुख्य सयोजक बिशन सिंह आर्य भारत विकास परिषद की ओर अध्यक्ष अशोक शर्मा  ने सभी अतिथियों  का सम्मान स्काउट सम्मान प्रतीक स्कार्प व केसरिया पट्टी पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। बिशन सिंह आर्य ने बताया कि 53 लोगों ने रक्तदान कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। अनिल रोहिल्ला ने 25 वीं बार रक्तदान करके के सभी लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी रक्तदान कर के शहीद भगत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राध्यापक चरण सिंह राकेश जांगड़ा जितेंद्र शर्मा चंद्रपाल प्रदीप शर्मा संदीप चित्तौड़िया अध्यापक गोपी भांडवा, अशोक बंटी, अनिल रोहिल्ला ,नवीन कुमार, दिनेश रोहिल्ला, विनोद सेन ,सज्जन सांगवान, किशन कुमार लखेरा संदीप  का विशेष सहयोग रहा।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा