कौशांबी की खबरें
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरां से अब तक प्राप्त फार्म-06 व फार्म-07 आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि वे अपने-अपने बी0एल0ओ0 की सूची मोबाइल नम्बर सहित अपने पास रखें तथा सभी बी0एल0ओ0 की नियमित निगरानी करते हुए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उनके द्वारा एक हप्ते बाद पुनः बैठक की जायेगी, बैठक में प्रगति न पाये जाने पर संबंधित सुपरवाइजर को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सभी सुपरवाइजरों से कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले बी0एल0ओ0 के विरूद्ध लिखित रूप में सूचना संबंधित उपजिलाधिकारी को दिया जाय, जिससे बी0एल0ओ0 के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि किसी भी बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर की ड्यूटी नहीं काटी जायेगी। उन्होने पर्याप्त संख्या में फार्म सुपरवाइजरों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बताया कि बी0एल0ओ0 सुशील कुमार तिवारी (स0 अध्यापक) से फार्म मांगने पर उनके द्वारा नहीं दिया गया एवं कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर कार्य में प्रगति न लाये जाने पर सुशील कुमार तिवारी (स0अध्यापक) को निलम्बित कर दिया जाय। बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि बी0एल0ओ0 रीता सोनी (स0अध्यापिका) कॉल रिसीव नहीं करतीं एवं फार्म जमा नहीं किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने निलम्बित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि बी0एल0ओ0 सारिका सोनकर (स0 अध्यापिका) मेडिकल पर हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनका मेडिकल चेक कराया जाय, कि क्या वास्तव में बीमार हैं, मेडिकल सही न पाये जाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि बी0एल0ओ0 कृष्ण प्रताप सिंह एवं लवलेश कुमार मिश्र द्वारा ठीक प्रकार से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए फोन पर वार्ता करने के निर्देश देते हुए कहा कि सही जवाब न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाय। बैठक में बताया गया कि सोनाली गुप्ता एवं सारिया कमल द्वारा बी0एल0ओ0 ड्यूटी की आदेश पत्र नहीं लिया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दोनो से वार्ता कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकरी ने ठीक प्रकार से कार्य न करने पर सुपरवाइजर ईश्वर शरण सिंह एवं प्रमोद कुमार मिश्रा को कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होने रजिस्टार कानून-गो, चायल को भी कार्य में लापरवाही बतरने पर कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, उपजिलाधिकारी चायल एवं सिराथू सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सुपरवाइजरगण उपस्थित रहे।
-
जिलाधिकारी ने ग्राम हटवा-अब्बासपुर में तालाब एवं संपर्क मार्ग का किया निरीक्षण
तालाब की पैमाइश के साथ ही अतिक्रमण को हटाने एवं साफ-सफाई के दिये निर्देश
ग्राम में जल-जमाव की निकासी हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने विकास खण्ड सरसवां के अन्तर्गत ग्राम हटवा-अब्बासपुर में तालाब एवं संपर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बी0डी0ओ0 एवं लेखपाल को ग्राम में स्थित दोनां तालाबों की पैमाइस कराने के साथ ही तालाबां पर हुए अतिक्रमण को हटाने व साफ-सफाई एवं खुदाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम में वर्षा के समय जल-जमाव होने के दृष्टिगत पानी की निकासी हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश बी0डी0ओ0 दिये। उन्होंने ग्राम में सड़क पर हुए अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति विरोध करे, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने बी0डी0ओ0, सचिव ग्राम पंचायत एवं लेखपाल को अपनी उपस्थिति में सभी कार्य कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मा0 विधायक मंझनपुर श्री लाल बहादुर एवं जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गांव में शेष रह गये पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन एवं राशन कार्ड सहित आदि योजनाओं से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये।
रोजगार मेले का आयोजन 14 सितम्बर को
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कौषल विकास मिषन कौषाम्बी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक-14 सितम्बर 2021 को कौषल विकास मिषन प्रषिक्षण केन्द्र, ओसा चौराहा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन विभाग की वेबसाइट ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद में पंजीयन होना अनिवार्य है। उन्होने बताया है कि सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन के उपरान्त अपनी योग्यता एवं अभिरूचि के अनुसार रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी कंपनी में ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त ही रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।
मा0 सदस्या, उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग ने की महिला जनसुनवाई
महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय
मा0 सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुश्री ऊषा रानी गौतम ने आज पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा/महिला जनसुनवाई की।
मा0 सदस्य ने विगत् जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय ताकि लाभार्थियों को शीघ्र ही लाभान्वित किया जा सकें।
जनसुनवाई में कुल 16 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से मा0 सदस्य को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट