सरोवर नगरी में फैल रहे स्मेक नामक नशे को मुक्त करने समेत ज्वलंत समस्याओं के निपटारे को लेकर सी एम को दिया ज्ञापन।
सरोवर नगरी में फैल रहे स्मेक नामक नशे को मुक्त करने समेत ज्वलंत समस्याओं के निपटारे को लेकर  सी एम को दिया ज्ञापन।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल।  सरोवर नगरी नैनीताल से नगर पालिका परिषद के 9 सभासदों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नैनीताल की ज्वलंत समस्याओं को निपटाने के लिये ज्ञापन भी दिया।यहाँ बता दें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में भेंट की। उन्होंने सभी नगर निकायों में सभासद निधि के निर्धारण, सभासदों को मानदेय एवं दूरभाष आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया। उक्त जानकारी सभासद मनोज जगाती ने दी।उन्होंने  कहा इस संबंध में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सभी की समस्याओं से अवगत होते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में नैनीताल नगर पालिका परिषद के 9 सभासद भी शामिल रहे। उन्होंने नैनीताल की खासकर नगर में फैल रहे स्मैक नामक जहर से बचाने की गुहार लगाई और अन्य समस्याएं गिनाईं।बताया गया है कि इस दौरान सभासद कैलास रौतेला ने कृष्णापुर में कूड़ा खड मार्ग की मांग उठाई। निर्मला चंद्रा जी ने अम्तुल पब्लिक स्कूल और अन्य स्कूलों से निकाले गए कर्मियों के रुके हुए पैसे आदि की समस्या से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। रेखा आर्य ने हरीनगर में परिवारों के विस्थापन के कारण हो रही रही समस्याओं को मुख्यमन्त्री के सामने रखा। सागर आर्या ने नैनीताल के बंद पड़े नालों को खुलवाने व क्षतिग्रस्त नालों को जल्द ठीक करने का निवेदन किया, वहीं भगवत रावत ने नारायण नगर वार्ड में मोबाइल टावर की मांग उठाई। सभासद मनोज साह जगाती ने नैनीताल शहर की विभिन्न समस्याओं के साथ शहर में बढ़ रहे स्मैक के जहर के कारोबार पर रोक लगाने, सूखाताल झील निर्माण की गुणवत्ता की उचित जांच की मांग की क्षतिग्रस्त माल रोड की स्थित से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। शिष्टमंडल में राजू टांक, सुरेश चंद्र व गजाला कमाल आदि सभासद भी शामिल रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र