चरखी दादरी- अंतर्रष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा आयोजित लाइफ सेवर अवार्ड सम्मान समारोह गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएस राकेश आर्य आईजी हिसार रेंज, रजिस्ट्रार अविनाश वर्मा, निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतम पाल पन्नू, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, प्रभारी दीपा तंवर, रैड क्रास सचिव रविंद्रर, यंग इंडिया के चेयरमैन अनिल सिंघानिया, ने संयुक्त रूप से रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विशन सिंह आर्य को इंटरनेशनल लाइफ़ सेवर अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आईपीएस राकेश आर्य , निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतम पाल पन्नू ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता विशन सिंह आर्य कई वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उनको इस सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है । बिशन सिंह आर्य हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स, जय हिंद मंच, पतंजलि योग समिति , जीवन ज्योति फाउंडेशन आर्य वीर दल जैसी संस्थाओं से मिलकर अब तक 99 रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं और स्वयं भी 41 बार रक्तदान करके हजारो युवकों को रक्तदान के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह जैसे शहीदों की शहादत के बलबूते पर आज देश आजादी का 75 वां स्वाधीनता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है ।ऐसे महापुरुषों ने इस देश के लिए अपनी शहादत दी उस शहादत को बनाए रखने के लिए युवकों को सदैव समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। युवाओं में वह शक्ति होती है जो नशा, अपराध भ्रष्टाचार जैसी सामाजिक कुप्रथाओं से लड़ सकते हैं ।और नव निर्माण में अपना महत्व योगदान दे सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे भगत सिंह ,राजगुरु चंद्रशेखर जैसे शहीदों को अपना प्रेरणा स्रोत बना करके अपने सामाजिक व राष्ट्रीय कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए ।बिशन सिंह आर्य की इस उपलब्धि पर आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रमेंद्र ने कहा कि बिशन सिंह आर्य 15-20 वर्षों से रक्तदान, पौधारोपण अभियान ,योग शिविर में रचनात्मक कार्यों के लिए युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। इस सम्मान की प्राप्ति पर स्काउट के राज्य नवीन जयहिंद ,सुरेश शर्मा, जिला सचिव अमित जाखड़ ,आचार्य चांद सिंह, सुरेंद्र आर्य, प्रोफेसर रविकांत जांगड़ा, जितेंद्र आर्य, सुरेश पहलवान, श्याम लाल गर्ग, सरपंच दलबीर सिंह गांधी ,पूर्व सरपंच राजेश सांगवान, बलजीत सांगवान, चेयरमैन अशोक शर्मा ,राजीव अरोड़ा, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरिश्चंद्र ,डॉक्टर मदन मानव, मास्टर सुनील कुमार, विकास राणा ,सुरेंद्र आर्य कैप्टन जिले सिंह एकेडमी के संचालक जयपाल सांगवान, रवींद्र बादल आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा