कौशांबी
नेवादा ब्लाक के अन्तर्गत बैरामद करारी के गौशाला में
भूखे व प्यासे तड़प रहे हैं जानवर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गौशाला के लिए इतने पैसे भेजते हैं तब पर भी जानवर तड़प रहे हैं भूखे ग्रामीणों का आरोप है कि राशन के पैसे को प्रधान व सिंगरेटरी मिलकर करते हैं बंटवारा ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला के कर्मचारी 12बजे आते हैं थोड़ा थोड़ा सूखा भूसा डालकर चले
जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों ने थोड़ा ध्यान दें
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट