मदन दहन , कार्तिकेय और गणेश पुत्रों का जन्म , पृथ्वी परिक्रमा की कथा उसके संहार आदि की कथा का विस्तार से उल्लेख किया
होशंगाबाद । मॉं नर्मदा सहयोग संस्था एंव समस्त समाज सेवी संगठन मेकलसुता डे केयर सेंटर संजय नगर स्थित संतोषी मॉं मंदिर के परिसर मेकलसुता डे केयर सेंडर पर विशाल अभिषेक एंव शिवपुराण का आयोजन विगत 14 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा । सम्मानीय पंडि़त संतोष महाराज जी ने पाचवे दिवस की कथा में भक्तो को बताया कि रुद्र संहिता में शिव का जीवन - चरित्र वर्णित है । इसमें नारद मोह की कथा , सती का दक्ष - यज्ञ में देह त्याग , पार्वती विवाह , मदन दहन , कार्तिकेय और गणेश पुत्रों का जन्म , पृथ्वी परिक्रमा की कथा , शंखचूड़ से युद्ध और उसके संहार आदि की कथा का विस्तार से उल्लेख है । शिव पूजा के प्रसंग में कहा गया है कि दूध , दही , मधु , घृत और गन्ने के रस ( पंचामृत ) से स्नान कराके चम्पक , पाटल , कनेर , मल्लिका तथा कमल के पुष्प चढ़ाएं । फिर धूप , दीप , नैवेद्य और ताम्बूल अर्पित करें । इससे शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं । इसी संहिता में ' सृष्टि खण्ड ' के अन्तर्गत जगत् का आदि कारण शिव को माना गया हैं शिव से ही आद्या शक्ति ' माया ' का आविर्भाव होता हैं फिर शिव से ही ' ब्रह्मा ' और ' विष्णु ' की उत्पत्ति बताई गई है पीड़ित जी इस धार्मिक आयोजन में अपना सहयोग देकर धर्म की प्रभावना प्रभाहित करते है लगातार 14 अगस्त से ही रोज सुबह अभिषेक का आयोजन होता है जिसमें संस्था के सभी सदस्य बारी बारी से सहभागी होते है एंव दोपहर 1 बजे से शिवपुराण का आयोजन होता है जिसमें बड़ी मात्रा में श्रद्दालु सामिल होकर धर्मलाभ लेते है शाम को आरती भजन का आयेजन एंव प्रसादी का आयोजन होता है जिसमें संस्था के परम संरक्षक पंड़ित गोपाल प्रसाद खड्डर जी अध्यक्ष नीरजा फौजदार , रामगोपाल चौबे , कमल झा , सतीश मीना दुर्गेश परमार मेकलासुता डे केयर सेंटर चल संचालक महेश यादव मंजू यादव सुचित्रा संजय यादव हेल्पज इंडिया से कविता मालवीय बेतूल कमलेश राजकुमार लोगों के सहयोग से निरंतर शिव पुराण कथा में सहयोग किया जा रहा है
होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट