होशंगाबाद 16 अगस्त ,2021/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल एवं इन्दौर में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु, प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021 का आयोजन प्रदेश में 34 जिला मुख्यालयों पर 17 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। होशंगाबाद जिले में परीक्षा केन्द्र शा.एस.एन.जी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में आयोजित की जाएगी। जिले के 55 छात्र / छात्राऐं उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
सहायक श्रम पदाधिकारी होशंगाबाद श्री एस एन सांगुले जिले के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे परीक्षा हेतु निर्धारित दिनांक 17 अगस्त को मंगलवार को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के निर्धारित समय 12:00 बजे से 01 घण्टे पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें । परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु सहायक श्रमायुक्त कार्यालय होशंगाबाद में पदस्थ, कल्याण पर्यवेक्षक श्री सुबीराज के मो.नं. 8120817427 पर सम्पर्क कर सकते है।
होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी रिपोर्ट