जानलेवा ट्रांसफार्मर स्थानांतरित नही हुआ तो ग्रामीण करेंगे चक्का जाम
जानलेवा ट्रांसफार्मर स्थानांतरित नही हुआ तो ग्रामीण करेंगे चक्का जाम

 शाला परिसर में लगी डीपी को बताया यमराज का ट्रांसफार्मर_ 

इटारसी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष  शेष मेहरा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नेता संचित पटेल द्वारा आज दोपहर ग्राम साकेत के दर्जनों रहवासी एवं इटारसी से कांग्रेस जन मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी करन सिंह दोहरे जी को ज्ञापन देने पहुँचे। ग्रामीणों की मांग थी कि प्राथमिक शाला साकेत के शाला परिसर में लगा हुआ ट्रांसफार्मर स्थानांतरित कर परिसर के बाहर लगाया जाए। मांगे पूरी न होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी। ज्ञात हो कि सोमवार 9 अगस्त को एकीकृत प्राथमिक शाला साकेत के स्कूल प्रांगण में खेल रहे दो बच्चों को विद्युत डीपी से करंट लग गया था। वर्षों से स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार उक्त जानलेवा डीपी को स्थानांतरित करने के लिए  ज्ञापन और पत्राचार के माध्यम से ज्ञात करवाया गया किंतु लेटलतीफी और लापरवाही का आलम यह है कि आज से 10 वर्ष पूर्व शाला में प्रधान पाठिका रही श्रीमती सरला कापरे द्वारा प्रशासन से कई बार अनुनय विनय करने के बाद भी आज एक दशक बाद तक स्थिति जस की तस है। कुछ वर्षों पहले पशुधन का भी नुकसान इस डीपी के कारण हो चुका है। गत सप्ताह सोमवार को दो बच्चे गेंदालाल उम्र 7 वर्ष और निखिल चौधरी उम्र 14 वर्ष इस डीपी के संपर्क में आने के कारण अपनी जान से जाते जाते बचे। 

पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से कंपनी अधिकारी को कहा कि शीघ्र अति शीघ्र इस ओर ध्यान दें और मौत के इस ट्रांसफार्मर को शाला परिसर से बाहर लगवाने का कष्ट करें। अन्यथा निकट भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। 

ज्ञापन देते वक्त प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के उपाध्यक्ष शेष मेहरा ने कहा की ग्रामीण जनों की मांगे सार्वजनिक हितों को लेकर है आज के इस कार्यक्रम को राजनीतिक रूप से ना लेकर सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।
ज्ञापन जूनियर जे ई मनीष बांदरे ने लिया और कांग्रेसजनों को 15 दिनों के भीतर उक्त समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान करंट वाली दुर्घटना से पीड़ित दोनों परिवारों के सदस्यगण, रमेश बामने जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष, पंकज राठौर नगर कांग्रेस अध्यक्ष, रवि किशोर जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,  मोहन झालिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,  राजकुमार उपाध्याय केलू प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अमित कापरे, नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजय धर, गौतम सोलंकी आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष, सोनू बकोरिया अनु. जा. प्रको. अध्यक्ष, अमित गुप्ता, राहुल भाट,  प्रसंग पटेल, आरिफ खान, मयूर बढ़कुर, अतुल झलिया, संजीव चौरे, रोशन चौरे, ललित पटेल, नवल पटेल, चेतन बड़कुर, सचिन चौधरी गौरव पटेल सहित दर्जनों ग्राम वासी उपस्थित थे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र