समाजके गरीब एवं दलित वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न न हो
कौशांबी की खबर
      समाजके गरीब एवं दलित वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न न हो
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाय
मा0 उपाध्यक्ष एवं मा0 सदस्या ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना
कौशाम्बी, 02 अगस्त, 2021
मा0 उपाध्यक्ष श्री राम नरेश पासवान एवं मा0 सदस्या श्रीमती अनीता सिद्धार्थ उ0प्र0 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मा0 कांशीराम गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की गयी। 
बैठक में मा0 उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को जितने भी पट्टे आवंटित किये गये है, उन सभी का उप जिलाधिकारियांे के माध्यम से सत्यापन करा लिया जाय कि उस भूमि पर आवंटी व्यक्ति का कब्जा है या नहीं, कब्जा न होने की स्थिति पर कब्जा दिलवाया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मियों से सफाई का कार्य लिया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि गांवो में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो सके, इसके लिए गांवो में नालियों का निर्माण कराया जाय। 
बैठक में मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि समाज के गरीब एवं दलित वर्ग के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न न हो, उनके साथ न्याय किया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी से जनपद को विकसित किये जाने के संबंध में विभिन्न विकास कार्य कराये जाने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, पीओ डूडा, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र गरीब व्यक्तियों को अवश्य लाभान्वित किया जाय। 
मा0 उपाध्यक्ष एवं मा0 सदस्या ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जनपद में आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा दिनांक 07 व 08 अगस्त को आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा हेतु भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी, श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा मंझनपुर एवं करारी इंटर कालेज करारी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे से 11ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक संपन्न होगी। 
                                                       



बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरों को लगाये जाने, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी, मजिस्टेªटों की ड्यूटी एवं आब्जर्बर की ड्यूटी की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये हैं कि रिजर्व में भी अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाय, जिससे आवश्यकता पड़ने पर कार्य को सुगमता से सम्पादित किया जा सके। उन्हांेने कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।  

जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 05 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा 
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिनांक 05 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। 
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया कि शासनदेश के अनुसार कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में स्थित सभी राशन की दुकानों पर 100 से 150 लाभार्थियों की उपस्थिति हेतु सूची तैयार कर ली जाये तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने सभी राशन की दुकानों पर कल दिनांक 03 अगस्त 2021 तक हर हालत में राशन पहंुचाने के निर्देश दिये है। उन्होने प्रत्येक राशन की दुकान पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने प्रत्येक ग्रामों में विशेष सफाई अभियान, फागिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों से कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शासनादेश के अनुसार मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर कार्यक्रम के दिवस में उपस्थित रहने हेतु एक मुख्य अतिथि का चयन कर लिया जाय, यदि ग्राम में कोई भी राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महानुभाव, समाजसेवी, शहीद की विधवा अथवा माता-पिता हो, तो उनसे वितरण का शुभारम्भ कराया जाय, अन्यथा की स्थिति में ग्राम प्रधान के द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जाय।   
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र