चरखी दादरी- झोझूकलां गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सांगवान उर्फ बंटी ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर गांव को स्वच्छ बनाने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली भेंट किया। इस अवसर हवन यज्ञ के साथ खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर ट्राली को रवाना किया।सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए अशोक सांगवान उर्फ बंटी ने बताया कि गांव को स्वच्छ रखने का सभी लोगों का कर्तव्य बनता है। गांव की साफ-सफाई रखने के उद्देश्य को लेकर गांव में ट्रैक्टर ट्राली भेंट किया ताकि गांव के कूड़ा करकट उठाने में मदद मिल सके। अशोक सांगवान उर्फ बंटी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली का सारा खर्च वह स्वयं वहन करेंगे।इस अवसर पर अशोक सांगवान उर्फ बंटी ने ट्रैक्टर ट्राली की चाबी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा को सौंपी। सुभाष शर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि सामाजिक कार्यों में हम सबकी रूची होनी चाहिए ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनी रहे। इस अवसर पर पंचायत विभाग से ए बी पी ओ राजेश कुमार,13 गाँव के प्रधान सुरजभान,सरपंच दलबीर गांधी, कबुल थानेदार छौकर, ताले राम, पंचायत सैक्टरी,जेई साहब,व झोझू ब्लॉक की पूरी टीम मौजूद रही।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा