// पन्ना मध्यप्रदेश//
*गुनौर//जनपद पंचायत परिसर गुनौर के बी.आर.सी. भवन में बनाए जा रहे आधार कार्डो को लेकर हो रही बसूली नहीं किया जा रहा कोरॉना गाईड लाईन का पालन*
गुनौर जनपद परिसर में बने बी आर सी भवन मैं प्राइवेट एजेंसी द्वारा आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं साथ ही आधार से संबंधित समस्याएं सुधार संशोधन कार्य किया जा रहा है उक्त सेंटर में लोगों से अधिक राशि वसूली की जा रही है लोगों का कहना है कि आधार रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹100 रू. लिए जा रहे हैं साथ ही गांव से आए लोगों को दिन दिन भर परेशान भी होना पड़ता है और कोरोंना गाईड लाइन को लेकर लोग बेखबर है और ना ही वहां पर किसी भी दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
बुद्ध प्रकाश मिश्रा (राहुल महाराज)