*मेघवाल समाज के जनप्रतिनिधियो ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का साफा व माला पहनाकर किया बहुमान*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ @बाड़मेर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा मेघवाल समाज छात्रावास कल्याणपुर के लिए 3 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटन करने पर मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर द्वारा संस्थान अध्यक्ष भीमाराम देवपाल ने राजस्व मंत्री चौधरी का साफा व माला पहना कर बहुमान किया गया। इस दौरान बालोतरा से पार्षद बगदाराम बोस व पार्षद हनुमानराम एवं निजी सहायक चेतन रमणिया सरपंच प्रतिनिधि हेमंत भाटिया स्वागत कार्यक्रम में साथ रहे एवं मंत्री का तहे दिल से मेघवाल समाज की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
मंत्री चौधरी ने बताया कि मेघवाल समाज के लिए गिड़ा में एवं कल्याणपुर में भूमि आवंटन करवा दी है मुझे इस बात की बहुत खुशी है। लेकिन जब तक मैं बालोतरा में मेघवाल समाज छात्रावास बालिका हेतु भूमि आवंटन नहीं करवा देता तब तक आप लोगों से माला स्वीकार नहीं करूंगा सिर्फ साफा ही स्वीकार करूंगा लेकिन पार्टी कार्यकर्ता बगदाराम बोस द्वारा अनुरोध करने पर सभी समाज बंधुओं की माला स्वीकार की इस दौरान बगदाराम बोस पार्षद द्वारा संत शिरोमणि मेघ धारू महाराज मेवानगर की भूमि विवाद के संबंध में भी चर्चा कीl
टीम कल्याणपुर द्वारा माननीय विधायक मदन प्रजापत का भी उनके आवास पहुंचकर माला व साफा द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर के संरक्षक मास्टर भोमाराम बोस, सचिव रूपाराम धुमबड़ा, कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना,सदस्य बीजाराम गुगरवाल, चंपालाल जयपाल, हरीराम गोयल,श्री जोगाराम देवपाल,श्री गोविंदराम देवपाल, पर्वत देवपाल,श्री श्रवण पन्नू , टीकमाराम मकवाना,प्रवक्ता तेजराज भाटी, हुकमाराम राठौड़, पुखराज जोगसन एवं नेनुराम डेरिया अध्यक्ष मेघवाल समाज शिक्षा प्रसार समिति मंडली आदि उपस्थित रहे। इस दौरान माननीय मंत्री व विधायक का मुँह मीठा करवाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।