हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण अनावश्यक लंबित न रहे, समय पर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए

हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण अनावश्यक लंबित न रहेसमय पर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए : कलेक्टर श्री सिंह

अनुकंपा नियुक्ति व सेवा संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने दिए निर्देश

होशंगाबाद/31,अगस्‍त,2021/ हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। योजनाओं से हितग्राहियों को समय पर लाभान्वित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न योजनाओंकार्यक्रमों,  सीएम हेल्पलाइन ,समय सीमा के प्रकरणआयुष्मान योजना आदि की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया।

       कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकाससामाजिक न्याय आदि विभागों को निर्देशित किया कि प्रसूति सहायता योजनालाडली लक्ष्मी योजनाप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि भुगतान संबंधी योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर  लाभ दिया जाए। भुगतान संबंधी योजनाओं के प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित ना रहेजिला अधिकारी इसकी सतत मॉनिटरिंग करें।

      कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए  सभी  विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में शीघ्र कार्रवाई कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। साथ ही पेंशन व अन्य सेवा संबंधी प्रकरणों की भी सतत समीक्षा कर उनका निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सहकारिता विभाग को दल गठित कर किसानों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने श्रम विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों संबंधी समस्याओं के निराकरण व उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा कर सभी जिलाधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाए।

       बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियामअपर कलेक्टर श्री  जी पी माली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र