सुश्री प्रिया वर्मा ने कन्नौद एसडीएम का पदभार ग्रहण
सुश्री प्रिया वर्मा ने कन्नौद एसडीएम का पदभार ग्रहण 


सुश्री प्रिया वर्मा ने कन्नौद एसडीएम का पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पानीका, प्रभांशु कुमार सिंह सीईओ जनपद ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।
एसडीएम प्रिया वर्मा ने अधीनस्थ स्टाफ कर्मियों से परिचय किया एवं मीडिया कर्मियों से परिचय कर कर कहां अवैध गतिविधियों करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
कन्नौद से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट