जिलाधीश ने कोरोना मरीज आने पर घोषित किया कंटोंमेंट जोन
जिलाधीश ने कोरोना मरीज आने पर घोषित किया कंटोंमेंट जोन


चरखी दादरी- जिलाधीश प्रदीप गोदारा ने कोरोना पोजिटीव आने पर डुडीवाला गांव के संबंधित क्षेत्र को कंटोंमेंट जोन घोषित कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।जिलाधीश ने जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 26 के तहत आदेश जारी किए है और कहा है कि गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना के मरीज की पुष्टि होने पर उस क्षेत्र को कंटोंमेंट जोन घोषित किया जाता है ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना हो। इसी को ध्यान में रखते हुए डुडीवाला गांव के संबंधित क्षेत्र को कंटोंमेट जोन बनाया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार क्षेत्र के लोगों की सक्रिनिंग के आदेश भी दिए गए हैं। आस पास के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है। उन्होंने सभी जिला वासियों को सावधानी के साथ दैनिक कार्य करने की हिदायत दी है। उपायुक्त ने अपने ब्यान में कहा है कि कई दिनों बाद कोरोना का केस आया है। कहीं ना कही बरती जा रही लापरवाही ही इसका कारण है। ऐसे में लोगों को पहले से भी अधित सावधान रहने की जरूरत है। सभी को समझना होगा कि हमारी लापरवाही से ही कोरोना की तीसरी लहर के आने का खतरा है। हालांकि प्रशासन पूरी तरह सर्तक है और युद्घ स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर आमजन को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट विभिन्न देशों व प्रदेश में अपनी दस्तक दे रहा है, ऐसे में जिला में कोरोना के इस नए वेरिएंट के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने हैं। कोई भी नागरिक बेपरवाह न बने और कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार की अनुपालना करें। उपायुक्त ने जिला के 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाने का आहवान भी किया है।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र