तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ।
तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ।
रिपोर्ट । ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
  स्थान ।  नैनीताल । 
एंकर ।सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश पड़ रही है। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। यहाँ बता दे आज मोहर्रम के कारण स्कूलों में वे कार्यालयों में अवकाश घोषित होने से इन सभी लोगों को बड़ी राहत मिली है। देर रात्रि मूसलाधार बारिश से जगह जगह पहाड़ो से पत्थरों का  लुढ़कना जारी है। इधर झील के पानी मे इजाफा हो रहा है। अलबत्ता कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है। यहाँ यह भी बता दे देर रात बारिश के चलते 6 ग्रामीण मार्ग व 4 राज्य मार्ग बंद हो गये हैं जिनको  खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण मार्ग बोहरा गांव, देवीधूरा, पटलिया, सोड़, डोला गर्जिया मन्दिर, इसके अलावा 4 राज्य मार्ग जो कि काठगोदाम हैड़ाखान, रूसी बाई पास, बेतालघाट, रामनगर तल्ली सेती, मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं। मूसलाधार बारिश के चलते कई लोगों के घरों में पानी घुस गया ।जबकि सड़के तलया बन गयी । नालियों के बन्द हो जाने से सारा पानी सड़को पर आ गया कही कही सिविर लाइन के बन्द हो जाने से गन्दा पानी झील में समा रहा है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र