बिजली बिल संशोधन विधेयक के विरोध में की गेट मीटिंग
बिजली बिल संशोधन विधेयक के विरोध में की गेट मीटिंग
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़) बिजली बोर्ड अधोया के प्रांगण में एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया यह गेट मीटिंग 9:00 से 11:00 बजे तक की गई जिसकी अध्यक्षता राजकुमार सैहला ने की और उनके यूनिट में सहयोगी सुशील सिंगला ने अपने विचार रखे सभी यूनिट के प्रधान सतबीर देसवाल ने बताया कि अगर सरकार जो बिजली बिल संशोधन विधेयक  लेकर आ रही है वह बिजली विभाग के लिए काला कानून साबित होगा यह बिल सरकार को वापस लेना चाहिए यह बिल कर्मचारियों और कंजूमर किसानों सब के प्रति घटिया बिल साबित होगा सरकार इस बिल को वापस ले ताकि बिजली बोर्ड का काम सुचारू रूप से चलता रहे आज इस गेट मीटिंग में सभी कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लाए और सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कड़ी में गोविंद थंबेड रणधीर सिंह बालक राम जी सीनियर लाइनमैन बलबीर जी मनीष  राजेश जी अनूप  प्रमोद  गौतम  रणछोड़  मनीष  सरदार निरंजन सिंह जी सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया