बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील।
पाथाखेडा पुलिस ने बगडोना बस्ती में हुई चोरी का खुलासा किया। प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति अनुसार थाना सारणी मे अपराध क्र. 479/21 धारा-457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
बगडोना बस्ती के घर में हुई चोरी की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के दिशा निर्देशन में एसडीओपी सारणी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदेही 1.आयुश पिता राजेन्द्र वंत्रम निवासी वार्ड क्रमांक 03 सारणी 2.राहुल उर्फ मारूती पिता सुभाष नागले निवासी वार्ड क्रमांक 01 सारणी से पूछताछ पर बताया कि 23 अगस्त के रात करीब 10-11बजे बगडोना बस्ती के एक घर से बैग में रखी सोने चांदी के जेवर व नकदी, 8-9 हजार रुपए चोरी की जिसे राहुल के घर में ले जाकर हिस्सा बटवारा किए हैं व कुछ सामान राहुल के घर में छुपाकर रखे हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर उक्त सोने चांदी के जेवर आरोपियों से जप्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल नीले रंग की, जूपिटर स्कूटी भी सबूत के तौर पर जप्त की गई ।
जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त टीम में प्रभारी अधिकारी सारणी फतेहबहादूर सिंह पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरयाम, सहायक उप निरीक्षक मुजफ्फर हुसैन, प्रधान आरक्षक 185 अरविंद सिंह आरक्षक आरक्षक 355 सोनू आरक्षण 266 विनोद 684 कमलेश 273 गजानंद सैनिक 20 सुभाष महिला सैनिक 47 उर्मिला की भूमिका रही।