बराड़ा, 28 अगस्त(जयबीर राणा थंबड़)
उग़ाला क़स्बा स्थित सुखपाल सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया गया। इसमें स्कूल के सभीबच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी बच्चे कान्हा और राधा का रूप धारण करके उत्सव के रंग में रंगे हुए थे। बाकी सभी बच्चों ने भी श्री कृष्ण के मनमोहक भजनों पर नृत्य और गायन प्रस्तुत किये। सबसे पहले श्री कृष्ण जी के जन्म की कथा सुनाई गई। नौवीं, सातवीं और छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद स्कूल के बच्चों ने खुद वाद्य यंत्र बजा कर भजन सुनाया। छठी कक्षा की छात्राओं ने फूलों की होली नामक भजन पर नृत्य कर स्कूल का वातावरण कृष्णमय कर दिया। कार्यक्रम की सबसे मनमोहक प्रस्तुति श्री कृष्णा और सुदामा का मिलाप व संवाद था। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह और स्टाफ ने श्री कृष्णा जीकी आरती की।