होशंगाबाद।माधव सन्यास आश्रम मे श्रवण माह की पूर्णिमा को भगवान भोलेनाथ काअभिषेक,पूजन किया गया। इस अवसर प्रातः 9 बजे से हवन कर पूर्ण आहूति दी गई।
स्वामी शंकरानंद गिरी ने सभी प्रकार की विघ्न बाधाओं से बचाव तथा कष्टों के निवारणार्थ ओर विश्व कल्याण की कामना करते हुए विधिवत मंत्रोच्चार के साथ महामृत्युंजय जप से हवन किया।
उल्लेखनीय है बृम्हलीन महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 108 माधवानंद गिरि जी व्दारा विगत वर्ष आई कोरोना महामारी से मुक्ति, विध्न बाधाओं से बचाओ एंव कष्टों के निवार्णार्थ ,विश्वकल्याण की कामनाओं के साथ प्रारंभ किया था।
इस अवसर पर हंस राय, केप्टिन किशोर करैया,नंदकिशोर कांसकार,समीर वाजपेयी,शशांक राय,श्रीमति शांति देवी राय,निर्मला राय,श्रीमती निधि राय,रितिक, निकुंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।