बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
बाबा मठारदेव महाराज वार्ड क्रमांक एक में भरेवा मोहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए सड़क नहीं होने के कारण इन लोगों को कच्चे रास्ते के कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता हैं। जिसके चलते इन परिवारों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं हालांकि नगर पालिका ने इस बार इस कच्चे रास्ते पर स्टोन डस्ट डाला था जो बारिश के कारण बह गया। जिससे अब यह कच्चा रास्ता कीचड़ युक्त हो गया है। नगर पालिका में लंबे समय से सड़क निर्माण के लिए मांग की गई हैं। यहां रहने वाले गणेश मदने ने बताया कि भरेवा मोहल्ले से लेकर मेरे निवास तक आवागमन करना बड़ा ही मुश्किल होता हैं कीचड़ से युक्त कच्चे रास्ते पर पैदल चलना भी भारी पड़ता हैं भरेवा मोहल्ले के पास रहने वाली सुनंदा मदने ने बताया कि घर से हैंड पंप की दूरी महज 10 मीटर होगी हैंडपंप से पानी भरते आने जाने के दौरान जान जोखिम का डर बना रहता है एक फुट तक कीचड़ भरे कच्चे रास्ते से पानी भरना पड़ता है। इसी रास्ते से मवेशियों का आना जाना लगा रहता है इस वजह से भी कीचड़ अधिक हो गया है।
इधर पार्षद नेहरू बेले ने बताया कि इस कच्चे रास्ते पर स्टोन डस्ट डाला था बारिश के पानी से बह गया हैं। इस कच्चे रास्ते पर दोबारा स्टोन डस्ट डालकर वार्ड वासियों को सुविधा प्रदान की जाएगी।
नगरपालिका के उपयंत्री रविंद्र वराठे ने बताया कि स्थल का निरीक्षण कर सोमवार को स्टोन डस्ट इस रास्ते पर डाला जाएगा जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी।