घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका परिषद के अधिकारी सीएमओ जीआर देशमुख को 18 अगस्त को पदभार मुक्त किया गया वह मुलताई क्षेत्र में प्रभारी घोषित होंगे घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पदभार ग्रहण करते से ही नगरीय विकास क्षेत्र में स्पूर्थी से काम करके एवं कचरा वाहन चलाकर सुर्खियों में आए जीआर देशमुख अब घोड़ाडोंगरी से प्रभार मुक्त हो गए इस संबंध में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार वेदनाथ वासनिक को पत्र सौंपा पूर्व सीएमओ देशमुख को उनके प्रभार मुक्त होने को लेकर 18 अगस्त को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास नर्मदा पुरम संभाग ने पत्र जारी किया था अब वे अपने मूल नगर परिषद मुलताई में सेवाएं देंगे पदभार होते हुए उन्होंने घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में चंद दिनों में ही नगर को रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी अबे मुलताई नगर परिषद में सेवाएं देंगे
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार