हंडिया ग्राम पंचायत भवन में रविवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्थानीय किसानों व गणमान्य व्यक्तियों ने हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा के समक्ष रक्षा के इस त्यौहार का साकार करने के लिए गौमाताओं की रक्षा का संकल्प लिया। तहसीलदार डॉ.शर्मा ने बताया कि विगत दिनों ग्राम हंडिया में सड़क व चौक चौराहों पर इधर उधर आवारा घूम रहे सैकड़ों गौवंशों को कड़ी मेहनत के बाद तीन गौशालाओं में सुरक्षित भिजवाकर आश्रय दिलाया गया है। और अगर आप मुझे तहसीलदार के अलावा अपनी बहन मानते हैं तो आज ये संकल्प लेवें कि अब दुबारा इस तरह गौवंश सड़क पर व इधर उधर आवारा न घूमें।इस बात का सभी किसानों ने गौवंश की रक्षा का संकल्प लिया। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि विगत दिनों पांच दिनों की बड़ी मसक्कत के आवारा गौवंशों को हंडिया से चीराखान,हरदा व भादूगांव की गौशालाओं में आश्रम दिलाया गया है अब सभी पशुपालकों से निवेदन है कि वह अपने गौवंश को आवारा सड़कों पर न छोड़े।हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय में तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का निवास होता है,फिर लोग अपने देवताओं को इस तरह रोड पर आवारा क्यों छोड़ देते हैं। जनपद सदस्य एवं किसान अरुण तिवारी ने सभी को संकल्प दिलाया कि जो व्यक्ति गाय पालेगा व उसकी बुजुर्ग होने तक एवं उसकी स्वत: मौत होने तक गाय की अपनी जन्म देने वाली माता की तरह रक्षा करेंगे अन्यथा गाय शुरू से न पालें।इस पर सभी गौवंश की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर एक सादे समारोह में कोविड-19 का पालन करते हुए ग्राम के किसानों व गणमान्य लोगों ने ग्राम पंचायत भवन हंडिया में ग्राम हंडिया से आवारा गौवंशों को विभिन्न गौशालाओं में आश्रम दिलाने के पुनीत कार्य को करने वालों में तहसीलदार हंडिया डॉ.अर्चना शर्मा,राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया,गौरक्षक अभिषेक वर्मा, अवधेश तिवारी,शरण तिवारी,लोकेश तिवारी का पुष्पहार व पुष्पगुच्छ एवं शालश्री फल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समीर तिवारी द्वारा किया गया इस मौके पर कृषक शशी तिवारी दिनेश लेगा प्रदीप तिवारी गब्बू सारण कैलाश खत्री सतीश तिवारी सेख गब्बर नंदराम गुर्जर भगत पटेल अनुशासन तिवारी इमरान खान विमल तिवारी उमर बैग अलोक तिवारी गगन तिवारी गोलू गुर्जर शरद तिवारी आदि मौजूद रहे