इटारसी एसडीएम एम एल रघुवंशी जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से कार्यालय में मनाया गया जिनमें मुख्य रूप से बधाई देने वालों में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन झलिया जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव जिला अध्यक्ष नवल किशोर पटेल मनमोहन यादव एवं पटवारी साथियों कमचारियों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी।
एसडीएम एम.एल.रघुवशी के जन्मदिन पर लगा बधाईयो का तांता
एसडीएम एम.एल.रघुवशी के जन्मदिन पर लगा बधाईयो का तांता