*कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने दिए निर्देश*
जिले में अभियान चलाकर लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने समस्त एसडीएम ,तहसीलदार एवं अन्य राजस्व संबंधी अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि 6 माह से अधिक लंबित नामांतरण, बटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम अपने अपने अनुविभाग अंतर्गत अधीनस्थ न्यायलयीन शाखाओं का निरंतर निरीक्षण करें। राजस्व प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए।