घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार
ग्राम पंचायत जुगाड़ी का सरकारी अस्पताल की हालत खस्ता मामला
ग्राम पंचायत जुगाड़ी का सरकारी अस्पताल की हालत खस्ता मामला घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में ग्राम पंचायत जुगाड़ी का है जो कि पिछले 1 वर्षों से अस्पताल निर्माण का काम चालू होकर अधर में था कोरोना काल के लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी फिर वही लापरवाही से अस्पताल निर्माण की कवायद शुरू हो गई देखा गया है कि पहले भी जब इस अस्पताल की न्यू खुद थी तब कॉलम के गड्ढों में पत्थर और मुरुम न भरकर मिटटी भरी गई थी और बीम कॉलम भी बे साइज एवं बिना एस्टीमेट के आधार पर नहीं होकर के निर्माण कर सरकारी अस्पताल का भवन खड़ा करने में ठेकेदार लगे रहे यह ठेका भोपाल के राहुल शर्मा को 26 लाख 99 हजार मैं दिया गया है लेकिन इस रूपी निमार्ण को देखकर यह अस्पताल १५ लाख से ज्यादा का दिखाई नहीं देगा इसकी व्यवस्था देखकर और व्यक्ति और स्थानीय लोगों के कहने अनुसार यह अस्पताल इसी तरह लापरवाही से बनता गया तो दो तीन वर्षो से ज्यादा नहीं टिक पाएगा और गरीब जनता की जान माल का हिशाब कौन लेगा यह सब कवायदात नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगाड़ी मे अधिकारियों के समक्ष सारी जानकारी रहने के अनुसार भी कार्य को अंजाम दिया जा रहा है सरपंच शीला नर्रे एवं सचिव रमेश धुर्वे से बात करने पर पता चला है कि इस अस्पताल निर्माण की जानकारी हमारे पाश नहीं होना बताया गाया