प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के दिये निर्देश

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के दिये निर्देश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन को सुनने की अपील की - खनिज एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह

होशंगाबाद/06,अगस्‍त,2021/ खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के मंत्री एवं अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अन्नोत्सव कार्यक्रम देश में एक मिसाल बनेगा।

      प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों के लिए होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने होशंगाबाद जिले में आयोजित कार्यक्रम की पूर्णं तैयारी करने के संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि होशंगाबाद जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर गरिमामय आयोजन किया जाये एवं कार्यक्रम की तैयारियों में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि जिले की कार्यक्रम के आयोजन के लिए उचित मूल्य की दुकान पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त स्थान उपलब्ध न होने पर नजदीक के उपयुक्त स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन की व्यवस्था की जाये।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान पर नियुक्त नोडल अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी एवं आयोजन के लिए पूर्णं रूप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा स्वंय के फोटो के साथ आयोजन के फोटो सीएम ईवेंट पोर्टल पर अपलोड किया जायें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर भ्रमण कर तैयारी की रिपोर्ट प्राप्त की जाये तथा जिले में स्थापित कंट्रोल रूम से जो कमियां पायी जायेउनको दूर करने की तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्नोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रत्येक दुकान के लिए गठित सर्तकता समितिक्राईसेस मेनेजमेंट समिति के सदस्योंग्राम पंचायत सदस्यपंचायत सचिव एवं स्थानीय प्रबुद्धजन को अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चयनित 100 हितग्राहियों को अन्नोत्सव कार्यक्रम में बैग में 10 किलो राशन सामग्री का वितरण किया जाये। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को प्रात: 9 बजे से ग्राम में प्रभात फेरी निकाल कर हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया जाये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने पर उनका तिलक लगाकर एवं फूल देकर उनका स्वागत किया जाये। मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिये कि गरिमामय आयोजन के लिए कार्यक्रम स्थल पर एक छोटा मंचमाईककुर्सियांटीवी इत्यादि की व्यवस्था की जाये जिससे प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुनने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल जिसमें कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक व्यवस्थामास्क एवं सेनेटाईजर इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र