युवा अपने परिश्रम की पराकाष्ठा से लिखें भारत का स्वर्णिम भविष्य
युवा अपने परिश्रम की पराकाष्ठा से लिखें भारत का स्वर्णिम भविष्य" - श्री वैभव पवार

होशंगाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने अपने प्रथम होशंगाबाद जिला आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमो में सहभागिता की। अन्नमहोत्सव के कार्यक्रम में वे व्यावरा सोसायटी में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में श्री पवार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति की उन्नति के लिए भाजपा सरकारें निरंतर काम कर रहीं हैं और आज उसी क्रम में ये प्रदेशव्यापी अन्न वितरण महोत्सव किया जा रहा है। व्यावरा में उन्होंने युवाओं के साथ शहीद स्मारक प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। वहीं ओलंपिक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए चीयर फ़ॉर इंडिया कार्यक्रम में एनएमवी कॉलेज में सम्मिलित हुए और विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरुस्कार वितरण किया। नर्मदा महाविद्यालय खेल-प्रशाल में कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता कार्यक्रम में श्री वैभव पवार ने अपने उद्बोधन में युवाओ का आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों के साथ साथ अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि कोरोना काल मे यही इम्युनिटी संजीवनी साबित हुई है। उन्होंने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए माँ नर्मदा माटी के सपूत युवा हॉकी खिलाड़ी श्री विवेक सागर को बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने एवं उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा मोर्चा मेरी सशक्त भुजाओं के रूप में जिला भाजपा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रांशु राने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रदेश एवं जिला नेतृत्व द्वारा सौंपी गई सभी जिम्मेदारियां होशंगाबाद युवा मोर्चा ने भली भांति निभाई हैं। जहां पंचायतों में संगठनात्मक स्पेशल इलेवन के गठन में होशंगाबाद प्रथम रहा वहीं कोरोना काल मे भी हजारों पैकेट भोजन, कच्चा राशन, मास्क, सेनेटाइजर वितरण भी किया। कार्यक्रम के बाद श्री पवार कोरोना काल मे अपने माता पिता को खोने वाले युवा मोर्चा जिला सह आईटी प्रभारी श्री गौरव नायक के परिवार में सांत्वना प्रकट करने भी गए और फिर जिला भाजपा कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं से भेंट भी की। कार्यक्रम में युमो प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, जिला उपाध्यक्षद्वय श्री सुनील कुमार राठौर, श्री राजेश तिवारी, जिला महामंत्री श्री प्रसन्न हर्णे, श्री भगवती चौरे, श्री राहुल सोलंकी, श्री मनोहर बढ़ानी, श्री प्रशांत दीक्षित, श्री चरणजीत सिंह, श्री विकास नारोलिया, श्री सागर शिवहरे, श्री पंकज मलैया, श्री आलोक राजपूत, श्री विक्रम सूर्यवंशी, श्री निक्की सूर्यवंशी, श्री धर्मेंद्र संकत, श्री राहुल चौरे, श्री दिलीप भूरा राजपूत, श्री ईश्वर जमींदार, श्री हितेश पुरोहित, श्री राकेश पटेल, श्री नरेंद्र सलूजा, श्री मनीष परदेशी, श्री कृष्णा मालवीय, स्वदेश सैनी, सुमित सैनी, सुश्री सिम्मी पटेल, अनिल आर्य, श्री नागेंद्र तिवारी, अजीत मंडलोई, राहुल पटवा आदि अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र