रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने मण्डल में चिन्हित 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीटेशन के कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए प्राप्त धनराशि को समयान्तर्गत सदुपयोग करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेजने के निर्देश दिये ताकि अगली किस्त प्राप्त हो सके।
मण्डलायुक्त ने जनपद नैनीताल में चिन्हित 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीटेशन के अन्तर्गत मुक्तेश्वर क्षेत्र को नया पर्यटन डेस्टीनेशन विकसित करने हेतु केएमवीएन द्वारा 13 कार्य क्षेत्र में चिन्हित किये गये हैं जिनका तीन करोड़ पचास लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गयी है जिसके सापेक्ष शासन द्वारा 40 प्रतिशत धनराशि लगभग 1.40 करोड़ अवमुक्त की गयी है। कार्यो को
समयावधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए धनराशि उपयोग प्रमाण पत्र शासन को भेजने के निर्देश प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सिंह भण्डारी को दिये।
कार्यदायी संस्था केएमवीएन द्वारा 5 कार्य प्रगति पर जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन कार्यों को समयावधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए धनराशि उपयोग प्रमाण पत्र शासन को भेजने के निर्देश प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सिंह भण्डारी को दिये।