वाड्रफनगर ब्लॉक के पश्चिमी क्षेत्र रघुनाथ नगर एवं बलंगी के आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत भंडारण की जा रही थी बहुत दिनों से ऐसे शिकायत क्षेत्र में मिल रही थी अंत में नायब तहसीलदार रघुनाथ नगर विष्णु गुप्ता एवं माइनिंग इंस्पेक्टर सुब्रत साना राजस्व एवं माइनिंग टीम बलरामपुर द्वारा चिकुरा नाला ग्राम चपोता एवं बेबदी स्थित रेत के अवैध भंडारण पर कार्यवाही की गई माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा जब्ती की कार्यवाही पूरी कर ग्राम वासियों को सुपुर्द किया जब्ती के दौरान हल्का पटवारी एवं वहां पर निवासरत ग्रामवासी भी मौके पर उपस्थित थे
अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही की गई।
अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही की गई। रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।